"अयोध्या राम मंदिर" पर पंक्तियां

 *"अयोध्या राम मंदिर"पर महत्त्वपूर्ण 4 लाइन की पंक्तियां:👇✍️


त्रेता युग के आए राम

प्राण प्रतिष्ठा होंगे भगवान ।

शुभ घड़ी आने वाली


जगत में हैं छाने वाली ।। 

                   ये पंक्ति राम मंदिर के ऊपर हैं। जिसमें भगवान राम जी के प्राण प्रतिष्ठा होंगे उसी को लेकर कवि नितेश कुमार झा ने यह रचना किया हैं । उन्होंने बहुत ही सहजता से  पुरुषोत्तम राम के गुणगान किया हैं। इनका यह प्रयास निश्चित ही त्रेता युग को भी इंगित करता है । अर्थात् कवि कहना चाहते हैं कि अब भारत वर्ष में फिर से राम राज्य की शुरुआत होगा । जो जगत को मार्ग प्रशस्त करेगा । झा जी ने कहा की इसका रूपांतर संस्कृत में अनुष्टुप छंद में करेंगे । और जल्द ही इसी ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वप्रथम रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

"The child"Written by Munshi Prem Chand (Question answers )

Result day[ परिणाम के दिन]

5 TIPS FOR EDUCATION ALL STUDENTS